बेतिया: जिले में बरवत प्रसराईन पंचायत के लोग 5 वर्षो से जर्जर सड़क के कारण परेशान हैं. हल्की बारिश भी अगर हो जाए तो सड़क पर जलजमाव की स्थिति हो जाती है. इस कारण ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है. ग्रामीणों की मानें तो कई जनप्रतिनिधि चुनाव के वक्त आएं और उन्होंने वादा किया कि इस बार सड़क का निर्माण जरूर होगा, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद कोई नजर नहीं आता. इस कारण आज 5 वर्षो से लोग इस जर्जर, कीचड़ भरे सड़क पर चलने को हम मजबूर हैं.
सड़क खराब होने का कारण ग्रामीण नाराजग
बेतिया प्रखंड का यह सड़क पूर्वी चंपारण के अरेराज से होते हुए पश्चिमी चंपारण के बेतिया-मोतिहारी मार्ग को जोड़ती है. इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं और घंटों सड़क जाम रहता है, लेकिन इस सड़क का सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं, सड़क खराब होने के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं. इस कारण ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.
संजय जासवाल के संसदीय क्षेत्र में सड़क का हाल खराब, बोले ग्रामीण- 'सड़क नहीं, तो वोट नहीं' - बेतिया में सड़क खराब
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के क्षेत्र में जर्जर सड़क के कारण ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं बना तो इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. साथ उन्होंने कहा कि अगर इस बार सड़क नहीं बना तो हम अपने पंचायत में किसी भी जनप्रतिनिधि को प्रवेश नहीं करने देंगे.
बीजेपी नेता के क्षेत्र में सड़क का हाल खराब
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण नहीं होने के कारण कई बार प्रदर्शन किया. सांसद और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने चुनाव के समय सड़क निर्माण का वादा किया था, लेकिन वह अपने किए गए वादे को भूल गए.
'जनप्रतिनिधि को नहीं करने देंगे प्रवेश'
ग्रामीणों ने इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कि अगर इस बार सड़क नहीं बना तो हम अपने पंचायत में किसी भी जनप्रतिनिधि को प्रवेश नहीं करने देंगे.