बेतिया:जिले में बीजेपी ने रविवार से जन-जागरण अभियान की शुरुआत की है. इस जन-जागरण का उद्देश्य लोगों के घर-घर जाकर सीएए के बारे में सही जानकारी देना है. इसके लिए बीजेपी ने 3 करोड़ घरों में जाने का लक्ष्य रखा है, ताकि जन-जन को इस कानून के बारे में बताया जा सके.
'गुमराह कर रही सरकार'
सीएए और एनआरसी के समर्थन में बीजेपी के आह्वान पर बेतिया समाहरणालय चौक से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके समर्थन में विशाल जुलूस निकाला. जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बेतिया के महाराजा पुस्तकालय के पास जाकर एक जनसभा में तब्दील हो गया. जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्षी दल देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. अल्पसंख्यकों को भी विपक्ष गुमराह कर रहा है.
'हिंदुस्तानियों का है देश'
डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जो कानून बनाया है. वह चाहे धारा 370 का मामला हो या तीन तलाक का मामला हो. उसे सभी को मानना पड़ेगा. देश में जो भी रोहिंग्या घुसपैठिए, बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. उन्हें हर हाल में देश से बाहर जाना पड़ेगा. यह देश हिंदुस्तानियों का है. जनसभा में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सीएए से देश के किसी भी नागरिक को कोई हानि नहीं होने वाला है. विपक्षी पार्टियां देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रही है. यह कानून देश को जोड़ने वाला कानून है ना कि तोड़ने वाला.
100 मीटर लंबा तिरंगा
बता दें कि इस जुलूस की कतार करीब 3 किलोमीटर लंबी थी. भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता, बच्चे और जवान शामिल थे. पूरा बेतिया करीब 2 घंटे के लिए भगवा मय में हो गया था और ट्रैफिक रूक गया था. सभी लोग अपने-अपने हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लिए हुए थे. इसके अलावा करीब 100 मीटर लंबा तिरंगा झंडा भी लेकर जुलूस में लोग शामिल हुए थे. वहीं, जुलूस में लोग नारा लगा रहे थे कि मोदी तुम मत घबराना हम तुम्हारे साथ हैं. इस जनसभा में भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू देवी, विधायक भागीरथी देवी, नारायण साह समेत बीजेपी के कई नेता शामिल रहे.
सीएए के समर्थन में बीजेपी का जन जागरण आभियान