बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, नेत्रहीन पिता ने इंसाफ की लगाई गुहार - Etv bihar news

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में एक बुजुर्ग ने नाबालिग से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस घटना को लेकर गांव में तीन दिनों तक पंचायती भी की गयी. लेकिन आरोपित द्वारा पंचायती नहीं मानी गई. जिसके बाद नाबालिक के पिता ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Attempted molestraion of girl in West Champaran
Attempted molestraion of girl in West Champaran

By

Published : Nov 13, 2021, 5:21 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास (Attempted molestation of girl) का मामला प्रकाश में आया है. घटना 10 नवंबर के शाम की है. मामले में नाबालिग के नेत्रहीन पिता ने शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें गांव के एक बुजुर्ग को आरोपित किया गया है.

यह भी पढ़ें -नवादाः दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे व्यक्ति की ग्रामीणों ने की पिटाई

बुजुर्ग पर आरोप लगाया गया है कि शौच जाने के दौरान उक्त बुजुर्ग ने नाबालिग को पकड़ लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. नाबालिग के शोरगुल पर जब उसकी मां दौड़ी तब आरोपित भाग खड़ा हुआ. इस घटना के बाद नाबालिक के परिजनों द्वारा विरोध करने पर दबंगो द्वारा पंचायत के माध्यम से मामला रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही थी. नाबालिग के नेत्रहीन पिता को तीन दिनों तक पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने की प्रयास भी किया गया. लेकिन आरोपित द्वारा पंचायती नहीं मानी गई.

घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अजय कुमार नाबालिग के घर पहुंचकर स्वयं नाबालिग से पूछताछ की है. नाबालिग के पिता नेत्रहीन हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लड़की के पिता में आवेदन दिया है. एफआइआर दर्ज कर आरोपित की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें -बेगूसराय में चाचा ने अपनी 8 साल की भतीजी को बनाया हवस का शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details