बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर में सो रही महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता समेत पति को जान से मारने की धमकी - बेतिया में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

नरकटियागंज नगर में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास
महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Dec 7, 2021, 10:36 AM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में घर में घुसकर एक महिला के साथ दुष्कर्म(Attempted Molestation Of Woman) करने का प्रयास किया गया है. घटना के दौरान महिला घर में सो रही थी. महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:अररिया में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर, गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

मामला नरकटियागंज नगर के एक मुहल्ले का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में सो रही थी. इसी दौरान नौशाद उसके फूस के घर की टाटी काटकर अंदर घुस गया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर अर्द्धनग्न कर दिया. इसी बीच महिला का पति वहीं पहुंच गया. महिला के पति के आने पर आरोपी वहां से भाग निकला.

ये भी पढ़ें:गांव के 5 युवकों ने युवती का किया अपहरण, पीड़िता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

इस घटना को लेकर जब पति-पत्नी शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे, तो आरोपी के घर वाले मारपीट कर भगा दिए. जिसके बाद पीड़ित महिला ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. एफआईआर में पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी पक्ष के लोग दबंग है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर थाना पुलिस बात पहुंची, तो दोनों पति-पत्नी की हत्या करा दी जाएगी. दर्ज प्राथमिकी में शेख नौशाद समेत तीन लोगों को आरोपित किया है.

इस मामले को लेकर गांव मे पंचायती भी रखी गई, लेकिन आरोपितों ने पंचायती मानने से इंकार कर दिया है. वहीं, शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details