बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में घर में घुसकर एक महिला के साथ दुष्कर्म(Attempted Molestation Of Woman) करने का प्रयास किया गया है. घटना के दौरान महिला घर में सो रही थी. महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:अररिया में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर, गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
मामला नरकटियागंज नगर के एक मुहल्ले का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में सो रही थी. इसी दौरान नौशाद उसके फूस के घर की टाटी काटकर अंदर घुस गया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर अर्द्धनग्न कर दिया. इसी बीच महिला का पति वहीं पहुंच गया. महिला के पति के आने पर आरोपी वहां से भाग निकला.