बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर में जबरन घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर दुष्कर्म का प्रयास - शिकारपुर

बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना का क्षेत्र है. यहां एक महिला से छेड़छाड़ और विरोध करने पर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

नरकटियागंज
नरकटियागंज

By

Published : Oct 29, 2021, 6:21 PM IST

बेतिया:पश्चिमी चंपारणजिले (West Champaran) के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपी गांव का ही एक व्यक्ति बताया जा रहा है. पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इन्हें भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान-तारापुर उपचुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, धारा 144 लागू

मामले में बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने घर में साफ-सफाई करने गई थी. उसे अकेली देखकर गांव का ही एक व्यक्ति घर में चुपके से घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो वह दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इस पर महिला ने शोर मचाया. शोर पर महिला का पति वहां पहुंच गया और उसकी इज्जत बच गई. महिला ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है.

इन्हें भी पढ़ें- गन पॉइंट पर ज्वैलर्स से 20 लाख की लूट, सोने के गहने और रुपये लेकर लुटेरे फरार

प्राथमिकी में महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपित ने उसके पति के साथ मारपीट भी की है. शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details