बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी की मौत के बाद बेटी से करता था छेड़खानी, पीड़िता की शिकायत पर कलयुगी पिता गिरफ्तार - etv bharat news

बगहा के पटखौली पुलिस ने एक कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है. पीड़िता अपने पिता की हरकतों से आजीज होकर 112 नंबर पर डायल किया था, जिसके बाद पटखौली थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कलयुगी पिता गिरफ्तार
कलयुगी पिता गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2022, 10:31 PM IST

पश्चिम चंपारण: बगहा में बेटी को अपने हवस का शिकार बनाने का प्रयास करने के आराेप में कलयुगी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुत्री के शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पूछताछ के क्रम में पिता ने आरोप को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेक अप और 164 का बयान कराने में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बेटी पर गंदी नजर रखता थाः बगहा के पटखौली पुलिस ने एक कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है. पिता पर अपनी ही बेटी के शारीरिक शोषण करने का आरोप है. बताया जाता है कि आरोपी की पत्नी की मौत कुछ समय पहले ही हो गयी है. उसके बाद से वह बेटी के साथ बगहा में किराए के मकान में रहा है. बेटी पर वर्षों से गंदी नजर रखता था. उसके साथ छेड़खानी भी करता था.


पटखौली पुलिस को सूचना दीः शनिवार को जब आरोपी पिता ने बेटी को कथित रूप से हवस का शिकार बनाने के प्रयास किया तो पीड़िता ने पटखौली पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष लालबाबू यादव ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. इसे एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के पास ले जाया गया, जहां महिला थाना की थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ेंः एक तरफा प्यार में लड़की की गला दबाकर हत्या, पिता ने थाने में छेड़खानी का दिया था आवेदन

पिता ने आरोप स्वीकार कियाः पुलिस की पूछताछ में पिता ने शारीरिक शोषण की बात स्वीकार की. इस मामले में पुलिस अभी बहुत कुछ बताने से इंकार कर रही है. लेकिन पीड़िता का मेडिकल चेकअप और 164 का बयान कराने में जुटी है. इधर जिस मोहल्ले में पिता पुत्र रहते थे वहां तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. बताया जाता है कि पीड़िता अपने पिता की हरकतों से आजीज होकर 112 नंबर पर डायल किया था, जिसके बाद पटखौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details