बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Molestation In Betia: बेतिया में मनचले को पोल में बांध कर पीटा, शिक्षिका के साथ छेड़खानी का था आरोप - तिया में मनचले को पोल में बांध कर पीटा

Bettiah News स्कूल पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका से मनचलों ने किया छेड़खानी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. शिक्षिका से शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. घटना नरकटियागंज के गौरीपुर मंझरिया स्कूल के पास की है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी कर ली है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में मनचले की पिटाई
बेतिया में मनचले की पिटाई

By

Published : Mar 1, 2023, 11:07 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतियामें मनचले युवक दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. बेतिया में पुलिस का खौफ इनपर नहीं दिख रहा है. बुधवार को एक शिक्षिका के (molestation with teacher in Bettiah) साथ छेड़खानी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. शिक्षिका पढ़ाने के लिए स्कूल जा रही थी. तभी कुछ मनचले लड़के शिक्षिका को पकड़ लिया. शिक्षिका के चिल्लाते ही ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना नरकटियागंज के गौरीपुर मंझरिया स्कूल के पास की है.

ये भी पढ़ें Bettiah Crime News: मोबाइल पर बात कर रहा था व्यवसायी, बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ा लिये 2 लाख

पोल में बांधकर युवक को पीटा: शिक्षिका के शोर मचाने पर ग्रामीणों युवक को पकड़ लिया. उसे पहले ग्रामीणों ने जमकर पीटा. उसके बाद उसे पोल में बांधकर पीटते रहे. मनचले युवक की पहचान कर ली गई है. युवक का नाम मनीष बताया जा रहा है. वह नरकटियागंज के कोरार मोहल्ला का रहने वाला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. नरकटियागंज में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हत्या, लूट, रंगदारी के बाद अब छेड़खानी का भी मामला सामने आने लगा है. जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. ग्रामीणों में इसको लेकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश है.

स्कूल पढ़ाने जा रही थी शिक्षिका : शिक्षिका गौरीपुर मंझरिया स्कूल में पढ़ाने जा रही थी. इसी बीच रास्ते में मनचलों ने रोक लिया. मनचले युवक महिला से जबरजस्ती करने लगे.अधेड़ शिक्षिका भी युवक से बचाव में लड़ने लगी और शोर करने लगी. तभी गांव के लोग जमा हो गए और युवक को पकड़ लिए. सूचना पर पहुंची शिकारपुर थाना पुलिस ने युवक को पकड़ थाना ले आई है. वहीं शिक्षिका के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

लोगों की जुटी भीड़: शिक्षिका से छेड़खानी का प्रयास का मामले से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ जुटने लगी. आरोपी को पोल में बांध कर लोगों ने दमभर पीटा. लोगों ने कहा कि शिक्षिका यदि शोर नहीं मचाती तो जिले में बड़ी घटना घट सकती थी.

"बेतिया में शिक्षिका सेछेड़खानी के प्रयास मामले की जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने में ले आयी है. युवक की पहचान कर ली गई है. युवक नरकटियागंज के कोरार मोहल्ला का रहने वाला है."-शिकारपुर थाना पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details