बेतिया:जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले में नाबालिग नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. हालांकि उसके शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया गया. वहीं, गिरफ्तार युवक ने नौकरानी पर चोरी करने का इल्जाम लगाया है.
बेतिया: नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म का प्रयास
शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं, आरोपी युवक ने नाबालिग पर चोरी का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
![बेतिया: नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार Attempt to Misdeed with a minor in Bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10115534-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
बताया जाता है कि वो नाबालिग नौकरानी सोमवार की सुबह उस घर में झाड़ू-पोछा करने के लिए पहुंची तो वहां मौजूद युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. साथ ही उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इसके बाद नाबालिग किसी तरह से शोर मचाई तो उस घर में किराये पर रहने वाली कुछ महिलाएं जमा हो गई. फिर नाबालिग वहां से छूटकर किसी तरह से भागते-भागते अपने घर पहुंची और घरवालों को इसकी जानकारी दी. इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजन जब वहां पूछताछ करने पहुंचे तो उस युवक ने मारपीट की. इससे गुस्साए पीड़ित के परिजनों ने युवक के घर पर पथराव किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना शिकारपुर थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. वहीं, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. चुंकी आरोपी युवक की ओर से भी नाबालिग पर चोरी का इल्जाम लगाया गया है तो पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.