बेतियाः नरकटियागंज प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने के लिए आए पिता-पुत्र की गार्ड और प्रखंड नाजिर से बाताबाती हो गई. इतना ही नहीं पूरा परिसर रनक्षेत्र बन गया और जमकर हंगामा और मारपीट हुई.
प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने पहुंचे पिता पुत्र की जमकर पिटाई की गई. सबसे पहले प्रखंड नाजिर से मामला उलझा और नाजिर के आदेश पर गार्डों ने उन दोनों को कमरा बंद कर खूब पीटा. इसकी सूचना जब सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त को लगी तो वे भी उन पर हाथ साफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.
बेटी के आधार कार्ड बनवाने पहुंचे थे कार्यालय
बताया जाता है कि देवराज बरबीरो गांव निवासी भाई अनिसुर रहमान और पिता मो. नुमान शिकारपुर के दिउलिया में विवाहित बेटी का आधार बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उनका कहना है कि पांच दिनों से वे दौड़ लगा रहे हैं और जब वे पहुंच रहे हैं, तो उन्हें टोकन नहीं मिल रहा है. इस क्रम में वे प्रखंड नाजिर को मोबाइल पर प्रखंड प्रमुख से बात कराने के लिए पहुंचे. लेकिन नाजिर ने प्रखंड प्रमुख से बात करने से इंकार कर दिया.
'सिस्टम के विरुद्ध करवा रहे थे काम'
नाजिर प्रदीप पासवान का कहना है कि वे लोग सिस्टम के विरुद्ध अपने काम को प्राथमिकता देना चाह रहे थे. वे उलझ गए और मुझ पर भी हाथ छोड़ दिए. गार्ड से भी उलझ गए. पीड़ितों का कहना है कि हम लोग लाइन में लगते हैं. लेकिन हमें टोकन नहीं मिल रहा. जबकि गार्ड दो सौ रुपये लेकर साइड से आधार कार्ड बनवाता है. नाजिर प्रदीप पासवान ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर हमारा फॉर्म फेंक दिया. फिर दरवाजे को बंद कर गार्ड से पिटवाया गया.
पुलिस के हवाले किए गए पिता-पुत्र
वहीं, आरोप है कि अंचलाधिकारी ने भी उन दोनोंं को पीटा है. उनका मोबाइल भी छीन लिया गया. फिर शिकारपुर पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है. अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार दत्त ने बताया कि प्रखंड नाजिर और गार्ड से ये दोनों उलझ गए थे. हमने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. उन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.