बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भीड़ का पंजाब पुलिस पर हमला: लड़की को छुड़ाया, ASI समेत 4 घायल - ETV Bihar News

बिहार में एक बार फिर से हमला हुआ है. हालांकि इस बार बगहा में पंजाब पुलिस पर हमला किया गया. प्रेम प्रसंग में लड़की को लेने आयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आगे पढ़ें...

Attack on Punjab Police Etv Bharat
Attack on Punjab Police Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 6:31 PM IST

बगहा : बिहार के बगहा में पंजाब पुलिस पर हमला किया गया (Attack On Punjab Police In Bihar) है. दरअसल, प्रेम प्रसंग में बगहा पहुंची लड़की को अपने साथ ले जाने आई पंजाब पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. लोगों के खदेड़ने पर पुलिस अपने पांव पीछे कर ली. मामला बाथवारिया थाना क्षेत्र का है. पंजाब के वसी पठाना फतेह गढ़ थाना में 20 जुलाई को चन्द्रहा कचहरी टोला के लड़के पर एक लड़की के अपहरण का एफआईआरदर्ज हुआ था. जिस मामले में पंजाब पुलिस की टीम यहां पहुंची थी. जब उसने लड़की को बरामद कर किया तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया.

ये भी पढ़ें - इंडो नेपाल बॉर्डर पर तस्करों का हमला, SSB की जवाबी कार्रवाई में एक घायल

पंजाब की लड़की से बिहार के लड़के को हुआ प्यार : बताया जा रहा है कि पंजाब में मजदूरी करने गया एक लड़का, वहां की लड़की के साथ प्यार कर बैठा. दोनों में इतना प्रेम बढ़ा कि लड़की लड़के के साथ पश्चिम चंपारण के बगहा आ गया. सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस लड़की को लेने पहुंच गयी. हालांकि ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया. यही नहीं ग्रामीणों ने लड़की को पुलिस से छुड़ा भी लिया.

मारपीट में पुलिसवाले घायल : पंजाब के वसी पठाना फतेह गढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या 73 /22 के आलोक में ASI पृथ्वी राज सिंह सोमवार को बथवरिया थाना पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. वहां पर किसी तरह से पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. इस हमले में बथुवरिया ASI रविन्द्र कुमार दुबे के साथ चालक और दो महिला सिपाही मामूली जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है.

कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज : पृथ्वी राज सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में आठ नामजद और बीस अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी के मां सरिता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जिसमें शादी की नियत से एक लड़की को चन्द्रहा कचहरी टोला निवासी सन्देश यादव पिता स्व.भूखल यादव अपने घर लाया था. लड़का पंजाब में मजदूरी करने गया था. इसी दरम्यान एक लड़की से उसे प्रेम हो गया और लड़की को लेकर वहां से भाग निकला.

पुलिस के हाथ से लड़की को छुड़ाया :जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के पर अपहरण का मामला दर्ज कराया. इसी मामले में पंजाब पुलिस अपहृता को बरामद करने के लिए बगहा पहुंची. पूरे लोकेशन को मोबाइल के माध्यम से ट्रेस किया गया. जिसके बाद बगहा पुलिस के सहयोग से लड़के वाले के घर से लड़की बरामद करने पहुंच गई. स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दरमियान लड़की को लड़के के घर से बरामद कर लिया गया. लेकिन जैसे ही पुलिस लड़की को लेकर निकालना चाही. परिजन समेत ग्रामीणों ने विरोध कर लड़की को छुड़ा लिया.

मोतिहारी है लड़की का मूल घर :पंजाब पुलिस के साथ लड़की का भाई भी था. अब पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से मोतिहारी की रहने वाली है. उसके परिजन बाद में पंजाब के वसी पठाना फतेह गढ़ में बस गए. वहीं पर लड़का उस लड़की से मिला और फिर दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे.

Last Updated : Sep 27, 2022, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details