बेतिया:जिले के नरकटियागंज स्थित शिकारपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धना गांव में कुआं अतिक्रमण का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. उसे अतिक्रमण करने वालों ने फरसे से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
बताया जा रहा है कि गोवर्धना गांव में परशुराम राय के घर के पास कई सालों से एक कुंआ था. उस कुएं को रविंद्र राय और सुशील कुमार नामक पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति अतिक्रमण कर रहे थे. परशुराम राय ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इसी दौरान रविंद्र राय और उसके बेटे ने परशुराम के सिर पर फरसे से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.