पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीती रात चोरों ने गोलचौक स्थित एटीएम में सेंधमारी कर कैश लूटने की असफल कोशिश (Attempted Theft in SBI ATM) की और एटीएम में लगे कैमरे के साथ छेड़छाड़ कर मॉनिटर भी साथ ले गए. हालांकि इस चोरी की घटना में चोरों के हाथ कैश नहीं लग पाया.
यह भी पढ़ें -चोरी के लिए ATM काट रहे थे बदमाश.. तभी लग गई आग, हजारों रुपये जलकर हो गए खाक
बात दें कि इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एसबीआई ATM में सेंधमारी कर चोरों ने कैश लूटने का प्रयास किया और ATM के मॉनिटर समेत सीसीटीवी कैमरा उखाड़ कर फरार हो गए. सूत्रों की मानें तो एटीएम के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई.
एटीएम बॉक्स के पहले डोर को चोरों ने तोड़ दिया, लेकिन उसके अंदर कैश ड्रॉ को खोलने में नाकाम रहे. जिससे कैश चोरी होने से बच गया. बता दें कि एटीएम में नाईट गार्ड की ड्यूटी नहीं रहती है. एटीएम के पीछे सन्नाटा रहता है. इसका लाभ चोरों ने वारदात के समय उठाया. गोलचौक परिसर में चोरी की वारदात यह पहली बार नहीं हुई है.