बेतिया: बिहार के बेतिया ( Bettiah ) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगांहा में घर से खींचकर महिला को पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ( Video Viral ) में देखा जा सकता है कि किस तरह महिला के बाल खींच कर सड़क पर लाकर लाठी-डंडों से पिटाई की जा रही है.
जिस महिला की पिटाई की जा रही है, उस महिला का नाम प्रेम शिला देवी है, जो बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र चरगांहा निवासी बताई जा रही है. वहीं, जिन युवकों द्वारा महिला को लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है उनमें सरोज ठाकुर, सोनू यादव, विजय यादव, लड्डू पटेल समेत कई लोग वहां पर मौजूद हैं. इन सभी पर मुफस्सिल थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-हाथ में हथियार... अंदाज-ए-दबंग... इसका तो पूरे सीतामढ़ी में खौफ है!
जानकारी के अनुसार, दबंगों ने महिला को लाठी-डंडों से उस समय तक पीटा, जब तक महिला पूरी तरह से बेहोश नहीं हो गई. उसके बाद महिला को और उसके घर वालों को एक रूम में बंधक बना दिया गया. जिसके बाद महिला ने अंदर से मुफस्सिल थाना को फोन किया.
सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से मुक्त करा बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है. घायल महिला प्रेम शिला देवी ने बताया कि पाटीदार का झगड़ा चल रहा था. मैं उस लड़ाई को छुड़ाने चली गई. उसी दौरान 6-7 की संख्या में गांव के ही दबंग आ गए और उन्होंने उसके बाल खींचकर लाठी-डंडों से पीटने लगे. इसके पहले भी उन्होंने ऐसा किया है. लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें-बाइक का फर्जी किस्त वसूलने पहुंचे युवक को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल
बता दे कि महिला जिनका नाम रख रही है, उन सब पर मुफस्सिल थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बावजूद पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. सूत्रों की माने तो हाल ही में मुफस्सिल थाना पुलिस चरगांहा में छापेमारी करने गई थी, सभी अपराधी वहीं बैठे थे. उसके बावजूद भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. गौरतलब है कि हाल ही में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक दूध व्यवसायी को भी गोली मारी गई थी. उस मामले में भी इन युवकों का नाम है.
वहीं इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी उग्रनाथ झा ने बताया 'वायरल वीडियो मुझे भी मिला है. मैंने भी वीडियो को देखा है. मामला प्रकाश में आया है. महिला का इलाज चल रहा है. इसमें जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.'