पश्चिम चंपारण (नरकटियागंज):दिल्ली में संपन्न फ्रेंच बॉक्सिंग प्रतियोगिता में नरकटियागंज के आसिफ अनवर ने सिल्वर मेडल जीता (Asif Anwar of Narkatiaganj Won Silver Medal in French Boxing Competition) है. आसिफ अनवर ने दो राउंड की कड़ी टक्कर के बाद इरान और नेपाल को हराकर ये मेडल जीता. एशिया लेवल की इस प्रतियोगिता में आसिफ 65 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. ये प्रतियोगिता 29 से 31 दिसंबर 2021 को दिल्ली में आयोजित हुई थी.
ये भी पढ़ें-NMCH ने पत्र किया जारी, छुट्टी पर गए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को काम पर लौटने का निर्देश
आसिफ नरकटियागंज के वार्ड संख्या 4 निवासी सब्बीर आलम के पुत्र हैं. आसिफ ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई नरकटियागंज से की है. माध्यम वर्गीय परिवार से निकलकर आसिफ ने पंजाब से इंजीनियरीग की पढ़ाई की. इसके बाद घर आकर डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन का काम करने लगे. इसी बीच बॉक्सिंग का भी प्रशिक्षण ले रहे थे. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में पहुंचे. वहां से नेशनल स्तर को पार कर एशिया लेवल के बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पहुंचे. अपनी काबिलियत के बदौलत आरिफ ने इंटरनेशलन लेवल पर अपना लोहा मनवाया है.