बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में महिला पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, भूखी प्यासी वृद्ध महिला को खिलाया खाना - बेतिया पुलिस

एएसआई मीना कुमारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती बरते हुए अनुमंडल अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करने हुए एक भूखी प्यासी वृद्ध महिला को खाना खिलाया.

bettiah
bettiah

By

Published : May 12, 2021, 11:02 PM IST

बेतिया:कोरोना काल और लाकडाउन में सड़कों से लेकर गलियों तक पुलिस का पहरा है. बेवक्त और बेवजह बाहर घूमने वालों को कभी फटकार तो कभी डंडे के बल पर अंदर करना पड़ा. लेकिन इस बुरे दौर ने खाकी के मानवीय चेहरे से भी लोगों को रूबरू करवाया. ऐसा ही मानवीय चेहरा नरकटियागंज के शिकारपुर थाने में तैनात एएसआई मीना कुमारी का देखने को मिला.

वृद्ध महिला को खिलाया खाना

एएसआई मीना कुमारी एक तरफ जहां कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्त से निपटती नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ लाचार और परेशान लोगों की मदद कर मानवीय संवेदना की मिसाल भी पेश कर रही हैं. जिसकी चर्चा बेतिया जिले में हर जगह हो रही हैं.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम

दरअसल, एएसआई मीना कुमारी गश्ती के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती बरतते अनुमंडलअस्पताल पहुंची. जहां एक महिला बिना मास्क कुर्सी पर बैठी थी. मीना कुमारी ने मास्क लगाने को कहा तो वृद्ध ने बताया कि सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. पानी पीने की इच्छा और भूख महसूस हो रही है. इसके बाद मीना कुमारी ने बाहर दुकान से पानी की बोतल और बिस्किट लेकर आई और स्वयं महिला को खिलाया. उसके बाद मीना कुमारी ने सहारा देकर वृद्ध महिला को बेड तक पहुंचा दिया. उन्होंने वहां मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों से महिला का समुचित इलाज करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें:रंजीत रंजन ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- अगर मेरे पति कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा

एएसआई मीना कुमारी ने कहा कि सेवा ही धर्म है. मैं बचपन से सेवा ही करती आ रही हूं. पहले सेवा फिर ड्यूटी. जहां बिहार में कई जगह पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ एएसआई मीना कुमारी का मानवीय तस्वीरों को लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details