बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के बैरिया थाना में तैनात एएसआई शिवधर सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. बताया गया कि बुधवार देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच लाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत में सुधार नहीं होने से उनकी मौत हो गई. घटना से परिजन और पुलिस वालों में शोक की लहर है.
शिवधर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि: एएसआई शिवधर सिंह का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस पदाधिकारी उनके शव को बेतिया पुलिस लाइन ले गए. जहां पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें सलामी दी, साथ ही श्रद्धांजलि देकर उनके आत्मा की शांती की प्रार्थना की. इस दौरान डीआईजी जयंतकांत, बेतिया एसपी अमरकेश डी, सदर एसडीपीओ महताब आलम, कई थानो के इंस्पेक्टर समेत पुलिस लाइन के सभी जवान मौजूद रहे.
पुलिस प्रशासन में पसरा मातम: बता दें की बैरिया थाना में तैनात एएसआई शिवधर सिंह आरा जिला के जुडा गांव के रहने वाले थे. शिवधर सिंह के मौत से बेतिया पुलिस प्रशासन में मातम पसरा हुआ है. पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के बाद पुलिस ने परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिया. इधर इस घटना से परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.