बेतिया (नरकटियागंज):जिले के स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि जब तक सभी आशा कार्यकर्ताओं का बकाया भुगतान नहीं होगा, तब तक वो सब कोई भी काम नहीं करेगी. इसीलिए उन सभी का बकाया भुगतान जल्द से जल्द किए जाएं.
बेतिया: बकाया भुगतान की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - ASHA workers protest
बकाया भुगतान की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने नरकटियागंज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में प्रदर्शन किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक बकाया भुगतान नहीं होगा तब तक कोई काम नहीं करेंगे.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के समय अपनी जान जोखिम में डालकर वो लोग काम की हैं. इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन उनके बीच सुरक्षा सामग्री का वितरण नहीं किया है. वहीं, ऐसे ही मुश्किल घड़ी में काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान रुका हुआ है.
कई मामलों में रुका हुआ है भुगतान
इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन लोगों का आशा सर्वे भुगतान, जनवरी 2020 से मई 2020 तक बीसीजी का भुगतान, मार्च 2020 से जून 2020 तक का रत्याइनीग लिस्टिंग भुगतान, जनवरी 2019 से अभी तक बिहार सरकार की ओर से आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय भुगतान, बंध्याकरण भुगतान और टीकाकरण भुगतान बकाया है. आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनको पैसे नहीं मिलने से उन्हें घर चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. वहीं, अस्पताल प्रशासन मौन है. इस विरोध प्रदर्शन के मौके पर आशा कार्यकर्ता सुंदरम मिश्रा, पूनम श्रीवास्तव, पुष्पांजलि तिवारी और प्रीतम देवी सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं.