बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2019 बैच की आर्ट्स से 12वीं  टॉपर रोहिणी रानी की मौत, दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा - arts topper rohini rani dies

रोहिणी रानी के दादा नवल किशोर सिंह के मुताबिक बुधवार सुबह रोहिणी कोचिंग के लिए मेट्रो पकड़ने अपने हॉस्टल से निकली थी. घना कोहरा के कारण सामने से आ रही ट्रेन उसे नहीं दिखी. रेल की पटरी पार करने के दौरान वो अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

arts topper rohini rani died in delhi
arts topper rohini rani died in delhi

By

Published : Jan 9, 2020, 11:26 PM IST

बेतिया: बिहार इंटरमीडिएट 2019 बैच की आर्ट्स टॉपर रोहिणी रानी अब नहीं रही. दिल्ली में बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. रोहिणी की मौत से बेतिया के मझौलिया प्रखंड के सोनवरिया पंचायत के दुबौलिया में मातम पसरा हुआ है.

सेंट टेरेसा स्कूल में रोहिणी रानी

बुधवार सुबह कोचिंग जाने के दौरान हुआ हादसा
रोहिणी रानी दिल्ली के नांगलोई में रहती थी. रोहिणी के दादा नवल किशोर सिंह के मुताबिक बुधवार सुबह रोहिणी कोचिंग के लिए मेट्रो पकड़ने अपने हॉस्टल से निकली थी. घना कोहरा होने के कारण सामने से आ रही ट्रेन उसे नहीं दिखी. रेल की पटरी पार करने के दौरान वो अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त रोहिणी ने कान में हेडफोन लगा रखा था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

2019 में आर्ट्स में बिहार टॉपर थी रोहिणी
बेतिया के सेंट टेरेसा स्कूल की रोहिणी रानी ने 2019 में आर्ट्स में बिहार टॉपर थी. 463 अंक लेकर रोहिणी बिहार टॉपर बनी थी. बिना कोचिंग की पढ़ाई कर इंटर में आर्ट्स विषय में बिहार टॉपर बनी थीपूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल करने वाली रोहिणी रानी के इस कामयाबी से उस दौरान पूरा चंपारण खुश था. आज उसी चंपारण में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details