पश्चिम चंपारण(बगहा):पहली बार जिले के बगहा में आश्रयविहीनों के लिए रैन बसेरे की शुरुआत की गई है. जहां गांव-शहर या बाहर से आए लोग नि:शुल्क ठहर सकते हैं. ठंड से बचते हुए अपनी रात गुजार सकते हैं. नगर परिषद ने एनएच-727 किनारे शास्त्रीनगर मोहल्ले में 15 बेड के आश्रय स्थली की व्यवस्था की है. जिसकी आगंतुक सराहना कर रहे हैं.
आश्रयविहीनों के लिए अस्थायी आश्रय स्थली ठंड का प्रकोप बढ़ते ही बगहा नगर परिषद एक्शन में दिख रहा है. पहली दफा नगर परिषद ने जाड़े के मौसम में आश्रयविहीनों के लिए 15 बेड की नि:शुल्क आश्रय स्थली की व्यवस्था की है. इसके पहले जाड़े के मौसम में कभी भी नप प्रशासन ने इस तरह का इतंजाम नहीं किया गया था. यही वजह है कि आगंतुक प्रशासन के इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं.
15 बेड वाली निशुल्क रैन बसेरा क्या कहते हैं सुनील टीबड़ीवाल
दिल्ली से आकर ठहरे सुनील टीबड़ीवाल ने बताया कि नगर परिषद ने बेहतर पहल की है और व्यवस्था भी अच्छी है. आश्रय स्थली में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ठहरने की व्यवस्था की है. बगहा से गोरखपुर को जोड़ने वाली एनएच- 727 के किनारे शास्त्रीनगर मुहल्ला के वार्ड 15 में नगर परिषद ने रैन बसेरा की शुरुआत की है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आश्रयविहीनों को नि:शुल्क ठहराया जा रहा है और उनके ठंड से बचने के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई है.
नप प्रशासन ने की व्यवस्था
बगहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि अमूमन जाड़े के समय मे दूर दराज से आने वाले लोगों को किसी अपरिहार्य कारणों से शहर में रुकना पड़ता है. ऐसे में ठंड की वजह से उन्हें परेशानी न हो, इसी सोच के साथ नप प्रशासन ने यह व्यवस्था की है.
चौक-चौराहों पर की जाएगी अलाव की व्यवस्था
विगत दो दिनों से मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. अचानक से पारे में गिरावट आई है और ठंड का प्रकोप बढ़ा है. इतना ही नहीं कोहरे की वजह से धूप भी नहीं निकल रही है. लिहाजा प्रशासन चौक चौराहों पर आम लोगों के लिए सार्वजनिक तौर पर अलाव की व्यवस्था में भी जुटा है और इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.