बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: ट्रेन से एक आर्मी जवान का कटा बायां पैर, सदर अस्पताल रेफर - आर्मी जवान का कटा पैर

सप्तक्रांति ट्रेन से एक आर्मी जवान का पैर कट गया है. बता दें कि जवान जल्दबाजी में चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया.

ट्रेन से कटा पैर
ट्रेन से कटा पैर

By

Published : Feb 23, 2021, 8:17 AM IST

बगहा: हरिनगर स्टेशन पर सप्तक्रांति ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक ऑर्मी जवान कापैर फिसल गया. जिससे उसका बायां पैर कट गया. आनन-फानन में स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जवान को रामनगर पीएचसी पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:भाकपा(माले) ने बजट को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- लूट के लिए बना है बजट

जवान का कटा पैर
बता दें कि जवान सप्तक्रांति ट्रेन से अपने घर मेहशी जा रहे थे. इसी क्रम में किसी काम से हरिनगर स्टेशन पर उतर गए. जहां से लौटते हुए ट्रेन चल पड़ी. जल्दबाजी में बोगी में चढ़ने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और उनका बायां पैर पहिया की चपेट में आ गया. जिससे उन्हें अपना बायां पैर गवाना पड़ गया.

ये भी पढ़ें:20 लाख से ज्यादा सरकारी और निजी रोजगार का करेंगे सृजन: नीतीश कुमार

सदर अस्पताल रेफर
घायल आर्मी जवान की पहचान पूर्वी चंपारण के मेहशी निवासी 50 साल के प्रदीप मिश्रा के रूप में की गई है. रामनगर पीएचसी में डॉ शैलेंद्र कुमार ने जवान का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details