बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में तीन लोडेड कट्टा के साथ आर्म्स तस्कर गिरफ्तार, दूसरे अपराधी को करने जा रहा था सप्लाई - पश्चिम चंपारण में अपराध

पश्चिम चंपारण में हथियार तस्कर गिरफ्तार (Arms Smuggler Arrested In West Champaran) हुआ है. तस्कर यूपी से तीन कट्टा लेकर बिहार आ रहा था. इसी दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. पढ़िये पूरी खबर.

बगहा में हथियार तस्कर गिरफ्तार
बगहा में हथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2022, 5:11 PM IST

बगहा:पश्चिम चंपारण में अपराध (Crime In West Champaran) की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बगहा में आर्म्स तस्कर गिरफ्तार (Arms Smuggler Arrested In Bagaha) हुआ है. जिले के नदी थाना इलाके में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से तीन लोडेड कट्टा बरामद किया है. बदमाश यूपी से हथियार सप्लाई करने के लिए बिहार आ रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-सहरसा में मुख्य सरगना समेत 6 तस्कर गिरफ्तार, 255 कार्टन विदेशी शराब जब्त

बताया जा रहा है कि उक्त अपराधी नरकटियागंज के शम्भू चौधरी को चौतरवा थाना के रतवल में हथियार की सप्लाई करने वाला था. लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि वाहन जांच के लिए टेम्पू को रोका गया तभी एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का थैला लिए भागने लगा. जिसको पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया.

गिरफ्तार हुए अपराधी की पहचान यूपी के पडरौना निवासी 45 वर्षीय रईस मियां के रूप में हुई है. पुलिस अब शम्भू चौधरी और रईस मियां का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है. वहीं नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-हकीकत-ए-शराबबंदीः हरियाणा से हाजीपुर जा रही 40 लाख की शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 25 लाख का स्मैक बरामद, 28 लाख रुपए कैश और भारी मात्रा में हथियार के साथ 3 तस्कर भी दबोचे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details