बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारणः हथियारबंद अपराधियों ने चालक को बंधक बना ट्रैक्टर लूटा - criminals robbed tractor

नौतन थाना क्षेत्र में आलू लादकर आ रहे ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर अपराधियों ने ट्रैक्टर लूट लिया. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

लूट
लूट

By

Published : Mar 6, 2021, 2:27 PM IST

पश्चिमी चंपारणः नौतन थाना क्षेत्र के मडुवाहा गांव के समीप जगदीशपुर-मच्छरगांवा मुख्य पथ पर हथियार से लैस अपराधियों ने ट्रैक्टर लूट लिया. चालक ट्रैक्टर पर आलू लाद कर आ रहा था. इस दौरान 10 से 12 की संख्या में अपराधियों ने ट्रैक्टर को रोककर चालक को बंधक बना लिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

बंधक बनाकर ट्रैक्टर की लूट
ट्रैक्टर चालक पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना अंतर्गत पन्नापुर निवासी विकास कुमार ने बताया कि वह हरसिद्धि के चुन्नू सिंह के ट्रैक्टर टेलर पर आलू लोड कर नौतन आ रहा था. शाम करीब 7:30 बजे मडुवाहां बगीचा के समीप अपराधियों ने सड़क पर बाइक खड़ी कर रास्ता रोक दिया. ट्रैक्टर रूकते ही हथियार का भय दिखाकर को ट्रैक्टर से उतारकर बगीचे की ओर ले गए और हाथ पांव बांधकर गेहूं के खेत में छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. काफी देर बाद किसी तरह बंधन खोलकर पड़ोस के गांव में पहुंचा. जहां से फोन कर मालिक को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- नशीली मिठाई खिलाकर मकान मालिक से लाखों की लूट

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद करीब आधे किलोमीटर आगे जाकर टेलर को सड़क किनारे छोड़ दिए और ट्रैक्टर ले फरार हो गए. पुलिस ने आलू लदे टेलर को बरामद कर ली है. ट्रैक्टर की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नौतन पुलिस के अलावा बैरिया और जगदीशपुर पुलिस भी दियरावर्ती इलाके में छापेमारी कर रही है. हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details