बेतिया:पश्चिमी चंपारण जिले में सरकार और प्रशासन की सुस्ती का एक नमूना देखने को मिला है. यह मामला जिले के सिकटा प्रखंड का है, जहां 2015 से बनकर तैयार पुल का अबतक एप्रोच पथ नहीं बन पाया है.
4 प्रखंडों को जोड़ता है पुल
बता दें कि यह पुल सिकटा प्रखंड के धनकुटवा और शिवपुर पंचायत के बीच बनी हुई है. एप्रोच पथ नहीं बनने के कारण यहां के ग्रामीण चचरी पुल के सहारे आवागमन करते हैं. यह पुल जिले के 4 प्रखंडों सिकटा, मैनाटांड़, लौरिया और चनपटिया प्रखंड को जोड़ती है. बावजूद इसके 4 सालों से अबतक इस पुल का निर्माण नहीं हो पाया है.