बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हादसे को आमंत्रण दे रहा पीपा पुल का अप्रोच पथ, तटबंध पर चढ़ाने के दौरान फिसला ट्रैक्टर - नदी में गिरने से बचा ट्रैक्टर

घटना के बाद ट्रैक्टर चालकों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घंटों तक पीपा पुल पर आवागमन ठप रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने दूसरे ट्रैक्टर से जोड़ कर फंसे ट्रैक्टर को खींच कर बाहर निकाला.

west champaran
west champaran

By

Published : Feb 8, 2021, 1:02 PM IST

पश्चिम चंपारण (वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा प्रखंड स्थित जगीरहा घाट पर पीपा पुल के लिए एप्रोच पथ निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही अब खतरे का सबब बनता जा रहा है. आए दिन अपनी जान जोखिम में डालकर चालक लोडेड ट्रैक्टर लेकर एप्रोच पथ से तटबंध पर चढने को मजबूर हैं. इसी क्रम में शनिवार को लोडेड ट्रैक्टर तटबंध पर चढाने के दौरान फिसल गया. ड्राइवर ने समझदारी से अपनी जान बचाई.

नदी में गिरने से बचा ट्रैक्टर
बताया जा रहा है कि शनिवार को दियारा से खर खरही से लोडेड ट्रैक्टर ट्राली पीपा पुल एप्रोच पथ से तटबंध पर चढाने के दौरान फिसल गया. इसे देखकर चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं ट्रैक्टर पीपा पुल की रेंलिग पर फंस गया जिससे वह नदी में गिरने से बच गया.

फंसा ट्रैक्टर

लोगों में मची अफरा तफरी
घटना के बाद ट्रैक्टर चालकों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घंटो तक पीपा पुल पर आवगमन ठप रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने दूसरे ट्रैक्टर से जोड़ कर फंसे ट्रैक्टर को खींच कर बाहर निकाला. वही नाराज ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के जेई लालबहादुर साह को दी.

ये भी पढ़ेःऋतुराज के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- मामले की हो CBI जांच, तभी मिलेगा रूपेश को न्याय

एप्रोच पथ बनाने की मांग
ग्रामीणों ने जेई घटना से आवगत कराते हुए एप्रोच पथ पर होने वाली समस्याओं को दूर करने की मांग की. वहीं ट्रैक्टर चालक गौतम यादव ने बताया कि इस साल संवेदक और विभागीय अभियंताओं के टालमटोल की वजह से पीपा पुल जोड़ने मे देरी हुई है. साथ ही अप्रोच पथ निर्माण में तकनीकी लापरवाही बरती गई. इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details