पश्चिम चम्पारण(बेतिया):जिले के नरकटियागंज प्रखंड (Narkatiaganj Block) के कोइरगावा गांव के मुख्य पथ पर बनी पुलिया का अप्रोच पथ (Approach Path) पंडई नदी (Pandai River) के तेज बहाव से बह गया. जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय (Sub-Divisional Headquarters) से कट गया है. सैकड़ों लोगों का आवागमन ठप हो गया है.
इसे भी पढ़ें:Live Video : बेतिया में देखते ही देखते बाढ़ के पानी में समा गई नाव
संपर्क कटने से लोग परेशान
अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क कटने से लोग परेशान हैं. प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. ग्रामीण चचरी के पुल से जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को विवश हैं. अगर गांव में कोई बीमार हो जाये तो वह अनुमंडल अस्पताल भी नहीं पहुंच सकता. ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पहले कोइरगावा गांव स्थित मुख्य सड़क पर पुलिया का निर्माण कराया गया था. लेकिन संवेदक के द्वारा पुलिया के पास एप्रोच सड़क पर मिट्टी भराई कर छोड़ दिया गया.