बगहा: बिहार बगहा (Bagaha) जिले के दियारावर्ती इलाकों में भी बाढ़ का कहर देखने को मिला है. मधुबनी और भितहां प्रखण्ड के कई गांव अब भी बाढ़ में डूबे हुए हैं. यहां दोनों प्रखंड के गांवों को जोड़ने वाला एप्रोच पथ तकरीबन 20 फीट ध्वस्त हो गया है. जिसके बाद लोग प्रशासनिक मदद का इंतेजार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग नाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि कुछ ग्रामीण तटबंध पर शरण लिए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:Bagaha News: बाढ़ पीड़ितों ने लिया रेलवे के बांध पर शरण, दर्जनों गांव पानी में डूबे
बाढ़ में टूटा एप्रोच पथ
गण्डक नदी में छोड़े गए 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी से आई बाढ़ ने इलाके में बर्बादी के कई निशान छोड़ गए हैं. मधुबनी और भितहां प्रखण्ड अंतर्गत नैनाहा और करैया बसौली गांव को जोड़ने वाला एप्रोच पथ गुरुवार की शाम टूट कर पानी मे बह गया है. लिहाजा दोनों गांवों का संपर्क एक दूसरे से खत्म हो गया है. जिससे एक बड़ा तबका बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
पलायन करने को मजबूर हुए लोग
बता दें कि नैनाहा, सिसई और करैया बसौली जैसे गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न हैं. यहां के कुछ ग्रामीण बगहा से धनहा को जोड़ने वाली गौतम बुद्ध सेतु के किनारे तटबंध पर शरण लिए हुए हैं. वहीं कुछ लोग निजी नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों या रिश्तेदारों के यहां शरण करने के लिए पलायन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ आये दो दिन हो गया लेकिन अब तक उनका सुध लेने वाला कोई नहीं पहुंचा है.