बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की किया अपील

मंत्री ने कहा कि वाल्मीकिनगर में एकतरफा लड़ाई है. यहां से जदयू की जीत सुनिश्चित है.

मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Apr 18, 2019, 7:38 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बगहा पहुंचे. उन्होंने वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और यहां के जदयू प्रत्याशी बैजनाथ महतो के पक्ष में ग्रामीणों से अपना वोट देने के लिये अपील किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक, बीजेपी और जदयू के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

मंत्री श्रवण कुमार

मंत्री ने कहा कि वाल्मीकिनगर में एकतरफा लड़ाई है. यहां से जदयू की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि जनता इस बार सरहद की सुरक्षा व विकास के मुद्दे पर वोट करेगी. अबकी बार जनता ऐसा शासक चाहती है, जो सरहद की तरफ आंख उठाकर देखने वाले कि आंख निकाल ले.

दिलचस्प होगी लड़ाई

  • बीजेपी से टिकट नही मिलने की वजह से सिटींग एमपी सतीशचन्द्र दुबे भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिये हैं.
  • जिस कारण से वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र की लड़ाई काफी दिलचस्प होने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details