बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने PDS दुकानदार के गैरेज में लगाई आग, 2 कार जलकर हुए राख - pds shop in bettiah

बेतिया के गौनाहा क्षेत्र में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने पीडीएस दुकानदार के गैरेज में आग लगा दी. इस घटना में गैरेज में रखी दो गाड़ी जलकर राख हो गई.

bettiahh
bettiahh

By

Published : Jul 26, 2020, 11:11 PM IST

बेतिया: जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने जन वितरण दुकानदार ध्रूप प्रसाद के गैरेज में आग लगा दी. आग लगने से एक स्कॉर्पियो और एक नैनो कार बुरी तरह जलकर राख हो गया है. वहीं, एक गाय भी बुरी तरह झुलस गई है.

एकाएक उठी आग के लपटों पर ग्रामीणों ने कड़ी मक्कशत के बाद आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दर्जनों घर जलकर स्वाहा हो जाता.

जांच में जुटी पुलिस
गृह स्वामी के सूचना पर मौके पर पहुंचे गौनाहा थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार के गैरेज में आग लगाया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन देने पर अग्रसर कारवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details