बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: असमाजिक तत्वों ने तोड़ा नहर का बांध, पानी सप्लाई ठप - बेतिया में दोन कैनाल टूटा

बेतिया में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने दोन कैनाल नहर का बांध तोड़ दिया. जिसकी वजह से पानी सप्लाई ठप हो गया. इस मामले में अज्ञात लोगों पर एफआईआर कराया गया है.

bettiah
असमाजिक तत्वों ने तोड़ा नहर का बांध

By

Published : Sep 2, 2020, 10:36 PM IST

बेतिया:गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में बेलसंडी और मेहनौल खुर्द के बीच अज्ञात असामाजिक तत्वों ने दोन कैनाल नहर के उत्तरी किनारा को बीच से काट दिया. इसको लेकर सिंचाई विभाग के जेई कृष्ण चंद्र ने गौनाहा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.

पूरी तरह से कटा नहर
एफआईआर में उनका कहना है कि शनिवार को सुबह पांच बजे 204 नम्बर आरडी के पास देखा गया कि दोन कैनाल नहर का उत्तरी किनारा अज्ञात असामाजिक तत्वों ने काट दिया है. जिससे करीब 50 फीट नहर का उत्तरी किनारा पूरी तरह से कट कर नहर के पानी के साथ बह गया है.

सिंचाई विभाग कर रही कैंप
नहर कटने के कारण दोन कैनाल में पानी का सप्लाई ठप है. स्थल पर कैंप कर रहे जेई मोहम्मद साबिर ने बताया कि सिंचाई विभाग की पूरी टीम उक्त स्थल पर कैंप कर रही है. दो-तीन दिन में टूटे नहर के किनारे को बांस, बल्ला और बालू के बैग से अवरूद्ध कर मिट्टी भराई की काम कर नहर को चालू करा दिया जाएगा.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
जेई ने बताया कि अभी जेसीबी के माध्यम से टूटे किनारे को मिट्टी से भरा जा रहा है. ताकि नहर में पानी सप्लाई चालू हो सके. सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता सहित अन्य अधिकारी भी स्थल का दौरा कर रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details