बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर पंचायत के एक और पार्षद ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का किया समर्थन - चनपटिया नगर पंचायत

चनपटिया में नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 10 सदस्य पहले ही अविश्वास प्रस्ताव पेश कर चुके हैं. एक और सदस्य ने इसका समर्थन किया है.

पत्र
नगर पंचायत

By

Published : Mar 21, 2021, 11:18 AM IST

बेतिया:चनपटिया में बीते दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष विमला देवी पर 10 वार्ड पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन नपं ईओ को दिया गया था. इस कड़ी में नप के वार्ड नं 11 की वार्ड पार्षद मीरा देवी ने भी दस वार्ड पार्षदों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को जायज ठहराते हुए उनके साथ अपनी आस्था व विश्वास व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें: रॉल मॉडल बना चनपटिया स्टार्टअप जोन, जिलों के उद्योग महाप्रबंधक कर रहे हैं अध्ययन

होता है सौतेला व्यवहार

साथ ही कहा है कि नपं अध्यक्ष द्वारा वार्ड पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. वार्ड के विकास कार्यों की अनदेखी की जाती है. उन्होंने इस बात की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है. विदित हो कि नपं के 10 वार्ड पार्षद अध्यक्ष के कार्यकलापों से क्षुब्ध होकर उन पर अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है. इस पर बहस होना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details