बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जी20 में युवाओं के लिए गठित वाई20 की जिम्मेदारी बिहार के अनमोल सोवित को - बिहार न्यूज

G20 में युवाओं के लिए गठित वाई20 की जिम्मेदारी बिहार के अनमोल सोवित (anmol sovit given the responsibility of y20) को दी गई है. दरअसल, इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित होगा. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के कई शीर्ष नेता शामिल होने जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

बिहार के अनमोल सोवित
बिहार के अनमोल सोवित

By

Published : Nov 9, 2022, 7:14 PM IST

बेतिया: इंडोनेशिया में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन (Pm Modi In Indonesia ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In G20 Summit) समेत विश्व के कई शीर्ष नेता शामिल होने जा रहे हैं. भारत को इस वर्ष जी 20 देशों की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया है. इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित होगा. भारत 1 दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता करेगा और सितंबर 2023 में भारत में इसका शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस बीच, G20 की बैठक में बिहार के अनमोल सोवित (anmol sovit of bihar ) को मिली बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

ये भी पढ़ें: Controversy on G20 logo : जी-20 के लोगो में कमल, कांग्रेस को हुई आपत्ति तो भाजपा ने दिखाया 'आईना'

जी 20 में शामिल होंगे पीएम मोदी : बता दें कि जी-20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, अमेरिका व यूरोपीय संघ शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को जी 20 के थीम, लोगो एवं वेबसाईट का अनावरण किया है.

इस बीच, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने बिहार के अनमोल सोवित (anmol sovit of bihar) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. युवा कार्यक्रम विभाग ने जी 20 कार्यक्रमों के दौरान युवाओं के विकास एवं युवाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु वाई 20 का गठन किया है. जिसके अंतर्गत युवा कार्यक्रम विभाग वाई 20 समिट 2023 का आयोजन करेगा.

इस आयोजन की सफलता के दृष्टिकोण से विभाग ने एक छह सदस्यीय समिति का भी गठन किया है. इस छह सदस्यीय समिति में अनमोल सोवित को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिर्बन गांगुली को सचिव बनाया गया है. यह समिति वाई 20 समिट 2023 के थीम, कान्सेप्ट, कार्यक्रमों के आयोजन, और कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन पर कार्य करेगी.

अनमोल बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से हैं और उन्हें पूर्व में भी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं जिसका निर्वहन उन्होंने सफलता पूर्वक किया है. अनमोल सोवित वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं लद्दाख के युवा मोर्चा प्रभारी हैं. अनमोल सोवित ने एजंसी को बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि राष्ट्र को आज जी 20 की अध्यक्षता हेतु आमंत्रित किया जा रहा है, यह प्रत्येक नागरिक हेतु गर्व का क्षण है. इसका पूरा श्रेय हमारे कर्तव्यनिष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों को जाता है. उन्होंने कहा कि यह इसी सरकार में संभव है कि जमीन पर कार्य करने वाले किसी युवा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाए. इधर, अनमोल को इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए भाजपा आईटी सेल ने बधाई दी है. प्रदेश आई टी सेल के संयोजक मनन कृष्णन और सह संयोजक शुभम राज सिंह ने अनमोल के उज्‍जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे शुभकामना दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details