बेतिया:बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. भवन को जल्द ही सरकार के हवाले कर दिया जाएगा. सूबे के प्रत्येक अनुमंडलों में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके तहत इस संस्थान की नींव रखी गई थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था शिलान्यास
बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के अंतर्गत निर्मित एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन का शिलान्यास 10 अक्टूबर 2017 को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित भवन निर्माण विभाग के मंत्री भी मौजूद थे.