बेतिया:नगर संगठन सचिव सुमित कुमार सिंह ने जदयू वार्ड अध्यक्ष डेलीगेट चुनाव में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने जदयू के जिला निर्वाची पदाधिकारी को पत्र भी लिखा है.
बेतिया: JDU वार्ड अध्यक्ष चुनाव में अनियमितता का आरोप, आमरण अनशन की चेतावनी
सुमित कुमार सिंह ने पत्र लिखकर कहा है कि जदयू नगर निर्वाची और नगर पर्यवेक्षक पीठासीन पदाधिकारी चुनाव में क्रियाशील सदस्यों को बिना सूचना दिए वार्ड अध्यक्ष और डेलीगेट का चुनाव करा रहे हैं.
सूचना देने पर भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
सुमित कुमार सिंह ने पत्र लिखकर कहा कि जदयू नगर निर्वाची और नगर पर्यवेक्षक पीठासीन पदाधिकारी चुनाव में क्रियाशील सदस्यों को बिना सूचना दिए वार्ड अध्यक्ष और डेलीगेट का चुनाव करा रहे हैं. उन्होंने इसके साथ ही लिखा कि इसकी जानकारी नगर पर्यवेक्षक, जिला पर्यवेक्षक और प्रदेश निर्वाची पदाधिकारी को भी दी गई है. लेकिन इसके बावजूद इसमें किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. जिसकी वजह से निष्पक्ष चुनाव पर ग्रहण लग गया है.
आमरण अनशन करने की दी चेतावनी
इसके साथ ही सुमित कुमार सिंह ने आमरण अनशन करने की भी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर फर्जी तरीके से कराए गए वार्ड अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव को रद्द नहीं किया गया, तो सभी सदस्य मिलकर आमरण अनशन करेंगे. इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों का घेराव भी करेंगे.