प.चंपारण: जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत भितहा प्रखण्ड के भुईँधरवा पंचायत के पूर्व मुखिया चन्देश्वर सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं. आरोप है कि उन्होंने सामुदायिक भवन का अतिक्रमण कर अपना निवास बना लिया है. इस मामले का खुलासा लोक शिकायत निवारण अधिकारी की चिट्ठी से हुआ जिसमें भितहा बीडीओ को अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया गया है. हालांकि पूर्व मुखिया का कहना है कि अभी तक न तो जांच के लिए कोई आया है और ना ही उन्हें इस मामले की जानकारी है.
पूर्व मुखिया के खिलाफ गंभीर आरोप
कहा जा रहा है कि मुखिया ने तकरीबन 10 वर्षों से सामुदायिक भवन को ही अपना आशियाना बना रखा है. सपरिवार उन्होंने इस पर कब्जा जमा लिया है. हैरानी की बात ये है कि अतिक्रमण खाली कराने का आदेश जारी हुए दो महीने होने को हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई धरातल पर नही दिख रही है. मुखिया इस सामुदायिक भवन की पहचान मिटाने के लिहाज से लगातार भवन की रिमॉडलिंग और नव निर्माण कराते जा रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नही है.इस मुद्दे पर जब बीडीओ से जानकारी की कोशिश की गई तो उन्होंने बयान देने में असमर्थता जाहिर की. हालांकि ऑफ द रिकॉर्ड उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.