बेतिया:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में नरकटियागंज विधानसभा से कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिला किया. जबकि सिकटा विधानसभा से 17 नामांकन दाखिल किया गया. अनुमंडल अधिकारी साहीला हीर ने बताया कि सभी नामांकन स्क्रूटनी में सही पाया गया है.
बेतिया: स्क्रूटनी में सभी 20 प्रत्याशियों का नामांकन वैध
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, बेतिया विधानसभा में चुनाव के लिये किए गए नामांकन में सभी नामांकन स्क्रूटनी के बाद वैध पाये गए हैं.
20 नामांकन दाखिल
नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से दाखिल नामांकन में मुन्ना सिंह, बबलू कुमार गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, मोहम्मद राशिद अजीम, अविनाश कुमार, विजय राम, अनिल मिश्रा, मंजीत वर्मा, विनय वर्मा, रश्मी वर्मा, नाथु रवि, रेणु देवी, सैयद गुलरेज होदा, अनुप मिश्रा, इंजीनियर नौशाद अहमद, रुपन सिंह, अफसर एमाम और रामचंद्र महतो का नाम शामिल है.
सिकटा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन
वहीं, सिकटा विधानसभा क्षेत्र से कुल सत्रह प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किया गया है. जिसमें गैसुल आजम, वीरेन्द्र गुप्ता, मैनुद्दीन आलम, संदीप पटेल, रामजी प्रसाद, अखिलेश्वर प्रसाद, वसी अहमद, दिलीप वर्मा, खुर्शीद आलम, हरदेव राय, मलखान सिंह, विनय कुमार यादव, रामेश्वर पासवान, तमन्ना खातुन, आसमां खातुन और रिजवान रियाजी का नाम शामिल हैं.