बेतिया:जिले के एक निजी सभागार में ऑल इंडिया गद्दी यूथ फेडरेशन और ऑल इंडिया गद्दी समाज ने द्वितीय राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान गद्दी समाज को संबोधित करते हुए बेतिया एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने कहा कि शिक्षा बहुत ही आवश्यक है. बच्चे जब शिक्षित होंगे, तो समाज में बदलाव आएगा.
बेतिया:ऑल इंडिया गद्दी यूथ फेडरेशन की बैठक, बाल विवाह और दहेज प्रथा खत्म करने की अपील - betiah MP madan mohan tiwari news
बैठक में बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी ने भी बाल विवाह और दहेज प्रथा को खत्म करने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि आप सब आगे आएं ताकि समाज से दहेज प्रथा और बाल विवाह को खत्म किया जा सके.
बाल विवाह को जड़ से खत्म करने की अपील
इस दौरान उन्होंने दहेज प्रथा और बाल विवाह को जड़ से खत्म करने की अपील की. इस दौरान बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी ने भी बाल विवाह और दहेज प्रथा को खत्म करने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि आप सब लोग इसके लिए आगे आएं ताकि समाज से दहेज प्रथा और बाल विवाह को खत्म किया जा सके.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम विद्यानाथ पासवान, बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी, ऑल इंडिया गद्दी समाज के प्रदेश अध्यक्ष इमामुद्दीन गद्दी, जिला अध्यक्ष बरकत अहमद, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष सुरैया साहब समेत समस्त गद्दी समाज के लोग उपस्थित रहे.