बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया का ये क्वारंटाइन सेंटर बन रहा उदाहरण, प्रशिक्षण से लेकर मनोरंजन तक ही है व्यवस्था - Migrant Laborer

बेतिया के क्वारंटाइन सेंटर इन दिनों सुर्खियों में है. यहां के क्वारंटाइन सेंटरों में मजदूरों का खास ख्याल रखा जाता है. इनको कौशल प्रशिक्षण से लेकर मनोरंजन तक का साधन उपलब्ध कराया गया है.

सिलाई का काम करता प्रवासी
सिलाई का काम करता प्रवासी

By

Published : May 28, 2020, 2:45 PM IST

Updated : May 28, 2020, 3:42 PM IST

बेतिया: जिले के कई क्वारंटाइन केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये क्वारंटाइन सेंटर दूसरे जिलों के लिए रोल मॉडल साबित हो रहे हैं. जिले के बगहा में प्रवासी मजदूरों से मास्क बनवाया जा रहा है. उन्हें स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, बेतिया में प्रवासी मजदूर पेवर ब्लॉक बना रहे हैं.

एक तरफ प्रदेश के कई क्वारंटीन सेंटरों से कुव्यवस्था की खबरें सामने आ रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ जिले में कुछ क्वारंटाइन सेंटर सुविधाओं को लेकर सुर्खियों में हैं. यहां प्रवासी मजदूरों के आपसी सहयोग से आपदा के इस समय को अवसर में तब्दील कर दिया गया है. प्रशासन यहां रह रहे प्रवासी मजदूरों का स्किल मैपिंग कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पाठशाला चला रहा है.

पेश है रिपोर्ट

बगहा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में अनुसूचित जाति-जनजाति विद्यालय रतनपुरवा क्वारेंटाइन केंद्र पर प्रशासन की तरफ से स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सेंट्रल बैंक बेतिया के तत्वाधान में प्रवासी मजदूरों के लिए स्वरोजगार का दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है.

मजदूरों को दिखाई जाती है फिल्म
इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत आदर्श क्वारेंटाइन सेंटर लक्ष्मीपुर में भी जीविका समूह की तरफ से प्रवासी मजदूरों का स्किल मैपिंग कर मास्क बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और बेतिया में भी दक्ष प्रवासी मजदूर पेवर ब्लॉक बना रहे हैं. वहीं, प्रशासन की तरफ से प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य से लेकर मनोरंजन तक का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है. इस क्रम में बगहा प्रखण्ड अंतर्गत नरईपुर हाईस्कूल में प्रवासी मजदूरों की दिनचर्या सूर्य नमस्कार से शुरू होती है. रोजगार प्रशिक्षण के बाद प्रोजेक्टर पर देशभक्ति फिल्में भी दिखाई जाती है. यहां कई मजदूर क्वारंटाइन केंद्रों के सौंदर्यीकरण का भी काम कर रहे हैं.

पेवर ब्लॉक बनाने का प्रशिक्षण

सीएम ने की थी तारीफ
पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार की तरफ से शुरू की गई रोजगार सृजन की ये पहल अब अन्य जिलों के लिए रोल मॉडल भी साबित हो रहा है. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने प्रवासी मजदूरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी. बेतिया में मजदूरों के बनाए पेवर ब्लॉक की उन्होंने जमकर सराहना की. अब इस स्किल मैपिंग के माध्यम से कुशल कारीगरों की छंटाई कर रोजगार सृजन की बात हो रही है. ऐसे में राज्य के अन्य जिलों में भी आत्मनिर्भरता की पाठशाला शुरू हो गई है.

Last Updated : May 28, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details