बेतिया:विदेश के बाद अब कोरोना वायरस देश में भी दस्तक दे चुका है. दिल्ली में वायरस ग्रसित एक मरीज पाया गया है. इसके अलावा राजस्थान और तेलंगाना में भी कोरोना ग्रसित मरीज मिले हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार विशेष सतर्कता बरत रही है.
पश्चिम चम्पारण स्थित इंडो नेपाल सीमा पर भी मेडिकल कैम्प लगाकर, विशेष निगरानी रखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक होली को लेकर लोग आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे में नेपाल से भारत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जांच की जा रही है. साथ ही उन्हें कोरोना वायरस और संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.
हर व्यक्ति की हो रही है जांच
दरअसल, होली पर्व के कारण नेपाल में रहकर मजदूरी और नौकरी करने वाले लोगों के स्वदेश आने का सिलसिला शुरू हो गया है. दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है. भारत-नेपाल सीमा के गण्डक बराज पर डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी कर रही है. लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक कोरोना वायरस का कोई सम्भावित मरीज नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दिया भरोसा- डरें नहीं, अस्पतालों में है पुख्ता इंतजाम
इम्युनिटी पावर बढ़ाने का दिया जा रहा टिप्स
तकरीबन एक महीने से कोरोना वायरस को लेकर काफी गहमा-गहमी है. इसी बीच लगातार इंडो नेपाल सीमा पर तैनात मेडिकल टीम सीमा के गांवों में आम सभा कर लोगों को जागरूक कर रही है. यहां कैम्प लगाकर डॉक्टर लोगों को कोरोना वायरस से सावधानियां और बचने के उपाय बता रहे हैं. डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि मांसाहार के सेवन से इस बीमारी का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है इसलिए लोगों को मांस खाने से बचने की हिदायत दी जा रही है. इसके अलावा इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए योग करने की सलाह दी जा रही है.