बेतिया: जिला मुख्यालय से बड़ी खबर आ रही है. एसएसबी 47वीं वाहिनी बटालियन ने बेतिया जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सूचना दी है कि भारत-नेपाल बॉर्डर के रास्ते एक धर्म विशेष के लोग भारत में प्रवेश करना चाहते हैं जो कोरोना संक्रमित हो सकते है. इसके बाद बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने जिला के एसपी, अनुमंडल पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बॉर्डर पर सतर्क रहने का निर्देश दिया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है.
एसएसबी के पत्र के बाद हड़कंप
एसएसबी के इस पत्र के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. भारत-नेपाल से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. सभी बॉर्डर सीमा पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. बेतिया एसपी और बगहा एसपी को पत्र लिख डीएम ने आदेश दिया है कि सभी बॉर्डर से सटे सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी जाये, ताकि बॉर्डर की तरफ से परिंदा भी पर ना मार पाये.