पश्चिम चंपारण: बिहार के (Crime in West Champaran) पश्चिम चंपारण में शराबियों ने शरबा के नशे में जमकर मारपीट की. इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की एक महिला दुर्गावती देवी ने गांव के ही दो लोगों पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि दो व्यक्ति शराब के नशे में उसके घर के सामने गाली-गलौच कर रहे थे और जब उसने मना किया तो उसमें से एक युवक तौकीर आलम उर्फ बुधन मियां ने चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें-हॉस्टल से झूठ बोलकर दोस्तों के साथ भागना पड़ा महंगा, छात्र की गयी जान
दुर्गावती देवी ने बताया कि शराबियों द्वारा मारपीट करने के दौरान जब उसकी बेटी उसे बचाने आई तो उस पर भी चाकू से वार किया गया. इतना ही नहीं दोनों के चिल्लाने की आवाज सुन महिला का बेटा आया तो उसे भी दोनों शराबियों तौकीर आलम और किशोर राम ने जमकर पीट दिया और चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए. दोनों आरोपी उसी गांव के बताए जा रहे हैं.
महिला ने उप स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर में इलाज के दौरान पुलिस को बयान दिया और प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की और छनबीन के बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. घटना मंगलवार रात्रि की बताई जा रही है.