बेतिया:शिकारपुर थाना क्षेत्र में बाइक से शराब की खेप ले जा रहे युवक को बोलेरों ने ठोकर मार दी. जिससे वो घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के चनपटिया सेंटर की है.
बेतिया: सड़क दुर्घटना में शराब तस्कर घायल, चार कार्टन विदेशी शराब जब्त - बेतिया में विदेशी शराब जब्त
बेतिया में सड़क दुर्घटना में एक शराब तस्कर घायल हो गया. युवक का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके पास से चार कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है.
बोलेरो ने मारी ठोकर
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात चार कार्टन शराब लेकर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात बोलेरो ने ठोकर मार दी. पुलिस घायल बाइक सवार को लेकर नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लायी. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया.
विदेशी शराब जब्त
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शराब कारोबारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया है. घायल युवक की पहचान उमेश कुमार बेलसंडी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि एक युवक को चार कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जो घायल है. अभी उसका इलाज कराया जा रहा है. इलाज के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.