बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के हरदिया धांगड़ में शराब कांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम सुनील धांगड़ है. वह हरदिया धांगड़ टोली गांव का रहने वाला है.
पत्नी से मारपीट, शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि शुक्रवार को एक बच्चे ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी मां को पिता बुरी तरह से पीट कर रहे हैं. उसने फोन पर अपनी मां को बचाने की गुहार लगाई.