बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: गंगा आरती के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ - devotee offer prayer to sun

लोकआस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिए जाने के साथ ही संपन्न हो गया. नहाय-खाय से शुरू होकर 4 दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान के आखिरी दिन दमकते लाइट और गुंजयमान छठ गीतों से छठ घाट आस्था और भक्ति में सराबोर दिखा.

बेतिया
चौथे दिन उगते सूर्य को दिया गया अर्ध्य

By

Published : Nov 21, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 12:08 PM IST

बेतिया: जिले के सभी प्रखंडों में स्थित घाट, तालाबों पर लाखों छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. वहीं, शनिवार की सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ.

अर्घ्य देती महिलाएं

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्य को दिया अर्घ्य

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने घरों के नजदीक नदियों, तालाबों और दूसरे जल स्रोतों पर सुबह से ही पहुंचने लगे थे. खासकर नरकटियागंज के चिनिमिल घाट, धूमनगर घाट, गोपाला ब्रह्म स्थान के साथ अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं, पूजा कमिटी द्वारा गंगा आरती की व्यवस्था भी की गई थी.

महापर्व छठ की समाप्ति, चौथे दिन उगते सूर्य को दिया गया अर्ध्य

नदी और तालाबों पर भक्तिमय का रहा माहौल

इस अवसर पर सभी घाटों पर पुलिस और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी. जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. जबकि कुछ जगहों पर स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से चाय पानी और दूध की व्यवस्था की गई थी. आने जाने वाले रास्ते पर रोशनी की व्यवस्था के साथ ही पूरे रास्ते को सजाया गया था.

गंगा आरती के साथ सम्पन्न हुआ महापर्व छठ
Last Updated : Nov 21, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details