बेतिया:नरकटियागंज में लॉकडाउन लगते ही अनुपालन को लेकर प्रशासन सख्त है. सड़कों के साथ-साथ बैंकों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शिकारपुर पुलिस और अन्य पदाधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.
गुरुवार की सुबह से ही नरकटियागंज के हर चौक-चौराहों पर बेरिगेट लगाकर मॉस्क जांच और बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन सख्ती से निपटने में लगी है.
लॉकडाउन के अनुपालन में प्रशासन हुआ सख्त. बेवजह घूमने वालों को सिखाया जा रहा सबक
इस दौरान अंचलाधिकारी, ईओ, थानाध्यक्ष और सिटी मैनेजर ने मार्च कर लोगों से अपील की कि बेवजह घरों से न निकलें अन्यथा प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना आवश्यक है.
वहीं अंचलाधिकारी सतेंद्र कुमार दत्त, नगर प्रबंधक और थानाध्यक्ष केके गुप्ता लगातार शहर की मॉनिटीरिंग कर रहे हैं और बेवजह घूमने वाले को सबक भी सीखा रहे हैं.