बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन, प्रशासन ने 3 दुकानों को किया सील - लॉकडाउन का उल्लंघन

नरकटियागंज में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना दुकानदारों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 दुकानों को सील कर दिया है.

दुकानों को किया गया सील
दुकानों को किया गया सील

By

Published : May 11, 2021, 6:02 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में सरकार के माध्यम से लगाए गए लॉकडाउन पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त है. लेकिन कुछ दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोलकर लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने तीन दुकानों की सील कर दिया है. जिससे अन्य दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कपड़े के दो दुकान सील

सघन जांच अभियान
नरकटियागंज नगर के मुख्य बाजार में लॉकडाउन के 7वें दिन चोरी-छिपे दुकान खोलने की सूचना पर डीसीएलआर के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस कड़ी में चोरी छुपे चलाए जा रहे 3 दुकानों को सील किया गया है. दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर ले जाकर बाहर से शटर में ताला जड़ सामान बेच रहे थे. तत्पश्चात प्रशासन की टीम पहुंची और 3 दुकानों को सील कर दी.

ये भी पढ़ें:बेतिया: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक दुकान को किया गया सील

2 कपड़े के दुकान को किया गया सील
बता दें कि सील किए गए दुकान में 2 कपड़े का दुकान शामिल है. वहीं सड़क पर बेवजह घूमने वालों से अपील किया गया कि बेवजह घर से बाहर न निकले. आवश्यक कार्य पड़ने पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले. इस मौके पर डीसीएलआर अजय कुमार सिंह, सीओ राहुल कुमार के साथ अन्य पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी रहे.

'गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार दुकान खोलकर भीड़ इक्कठा कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में उन दुकानों को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.' -अजय कुमार, डीसीएलआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details