बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट है. ऐसे में सरकार के माध्यम से लगाए गए लॉकडाउन पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त है. लेकिन कुछ दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोलकर लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने तीन दुकानों की सील कर दिया है. जिससे अन्य दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कपड़े के दो दुकान सील
सघन जांच अभियान
नरकटियागंज नगर के मुख्य बाजार में लॉकडाउन के 7वें दिन चोरी-छिपे दुकान खोलने की सूचना पर डीसीएलआर के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस कड़ी में चोरी छुपे चलाए जा रहे 3 दुकानों को सील किया गया है. दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर ले जाकर बाहर से शटर में ताला जड़ सामान बेच रहे थे. तत्पश्चात प्रशासन की टीम पहुंची और 3 दुकानों को सील कर दी.