बेतिया:जिले के नरकटियागंज में नगर और अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान शहर को जाम मुक्त कराने के लिए चलाया गया. इसका नेतृत्व एसडीओ शाहिला हीर ने किया. इस दौरान कई दुकानदारों से फाइन वसूला गया. साथ ही कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, अभियान चलाकर दुकानदारों से वसूला गया फाइन - अतिक्रमण हटाओ अभियान
नरकटियागंज नगर प्रशासन ने एसडीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया. इस कार्रवाई में दुकानदारों से फाइन वसूला गया.
फाइन की वसूली
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर प्रशासन ने दुकानदारों से 7500 रुपये के फाइन की वसूली की. इसमें मुख्य रूप से ठेला और खुदरा दुकानें शामिल थीं. इन्हें मुख्य मार्ग पर अवैध ढंग से लगाया जा रहा था. इससे आए दिन आम जनता परेशान का सामना करना पड़ रहा था.
अतिक्रमण हटाने के दिए गए निर्देश
प्रशासन ने अभियान चलाकर सड़क किनारे पर लगाए जा रहे दुकान और ठेला दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इस कार्रवाई में एसडीओ शाहिला हीर, डीसीएलआर, थानाध्यक्ष केके गुप्ता, नगर प्रबंधक समेत अन्य शामिल रहे.