बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा : युद्धस्तर पर ग्रामीण और शहरी इलाकों को सेनेटाइज करने में जुटा प्रशासन

बगहा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों को सेनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है. हालांकि इंडो-नेपाल और यूपी सीमा से लगे बगहा इलाके में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, जो यहां के लोगों के लिए राहत की खबर है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा सभी वार्डों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

बगहा
बगहा

By

Published : Apr 12, 2020, 7:24 PM IST

बगहा :विलम्ब से ही सही लेकिन बगहा के ग्रामीण और शहरी इलाकों को सेनिटाइज करने का काम युद्ध स्तर पर आरम्भ हो गया है. कोरोना संक्रमण को बढ़ाने से रोकने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों से सभी वार्डों में प्रतिदिन सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

सेनेटाइजर का छिड़काव युद्धस्तर पर शुरू
बगहा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों को सेनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है. हालांकि इंडो-नेपाल और यूपी सीमा से लगे बगहा इलाके में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, जो यहां के लोगों के लिए राहत की खबर है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा सभी वार्डों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

फायर बिग्रेड की गाड़ी का हो रहा उपयोग
जहां शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा फायर बिग्रेड की सहायता से अग्निशमन कर्मियों द्वारा सेनिटाइजर और डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने अपने तरीके से सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी है.

ग्रामीण इलाकों को किया गया सेनिटाइज

अग्निशमन कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने किया माल्यार्पण
गर्मी के समय मे अमूमन इलाके के अधिकांश क्षेत्रों में आग लगने की घटना घटित होती है. बावजूद इसके जिला में उपलब्ध आधा दर्जन अग्निशमन वाहनों में से एक दो को छोड़ शेष वाहनों का उपयोग सेनिटाइजर के छिड़काव हेतु किया जा रहा है. जब आग लगने की सूचना मिलती है, तो यही अग्निशमन कर्मी छिड़काव छोड़ आग बुझाने के काम में लग जाते हैं. ऐसे में इनके कर्तव्यनिष्ठा से खुश लोगों ने अग्निशमन कर्मियों को रुपयों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया, ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details