बेतिया: इस बार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में शराब पिलाकर वोट लेने वालों का मंसूबा कामयाब नहीं हो सकेगा. शराब पीने वाले जेल जाएंगे ही जाएंगे, साथ ही साथ वोटरों को लुभाने के लिए शराब पिलाने वालों को भी हवालात देखना पड़ेगा. चुनाव में शराब के खेल पर नकेल के लिए पुलिस कमर कस चुकी है. चुनाव की घोषणा और इसकी तैयारी के साथ ही इस धंधे पर विराम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते अगस्त माह में शराब के मामले में 219 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. शराब से जुड़े 156 मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही 13,884 लीटर शराब जब्त की गई थी.
इसे भी पढ़ें:पालीगंज में ट्रक से भारी मात्रा में अवैश शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार
बीतें 5 वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्ष 2018 में शराब के मामले में 1,492 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. वर्ष 2016 में शराब के 312 मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस ने 526 लोगों की गिरफ्तारी की थी. इस दौरान 10026 लीटर शराब जब्त की गई थी.