ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर बगहा:बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हालक्या है, ये किसी से छुपा नहीं है. ऐसी ही एक तस्वीर गुरुवार को बगहा से सामने आई थी. अस्पताल में ना तो डॉक्टर थे, ना कोई कर्मी और ना ही किसी तरह की कोई सुविधा. मरीजों के बेड पर गेहूं सुखाया जाता है और ऑपरेशन थियेटर स्टोर रूम बना दिया गया है. अस्पताल की कुव्यवस्था की तस्वीरें ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद अब एक्शन लेने की बात कही जा रही है. सिविल सर्जन श्रीकांत दुबे ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ें-Bihar News: मरीजों के बेड पर सुखाया जाता है गेहूं, बिहार के हेल्थ सिस्टम पर खुद JDU MLA ने उठाए सवाल
जेडीयू विधायक ने किया था औचक निरीक्षण: दरअसल, वाल्मीकीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ठकरहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान कई चिकित्सक ड्यूटी से नदारद थे. साथ ही कुछ डॉक्टर दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी निभा रहे थे. इसके अलावा अस्पताल परिसर के कचरे में महत्वपूर्ण दवाइयां फेंकी हुई मिली थीं. इतना हीं नहीं अस्पताल के जिस बेड का इस्तेमाल मरीजों को सुलाने और उनके इलाज के लिए किया जाता है, उस बेड का उपयोग स्वास्थ्यकर्मी गेंहू सुखाने में कर रहे थे. इसके अलावा प्रसव कक्ष से लेकर अन्य कमरों को स्टोर रूम बना दिया गया था.
"पूरा मामला पता नहीं है. विधायक द्वारा निरीक्षण किया गया था. उनके निरीक्षण प्रतिवेदन आने के बाद संज्ञान लिया जाएगा. अगर कोई दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है."- श्रीकांत दुबे,सिविल सर्जन
इलाज के लिए यूपी जाने को मजबूर हैं लोग: बता दें की गंडक दियारा पार के इस अस्पताल में संसाधनों के अभाव को लेकर यहां का अस्पताल प्रबंधन हमेशा रोना रोता है. लेकिन यहां के सभी कमरों को स्टोर रूम में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही रख रखाव व मेंटेनेंस कार्य पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है. लिहाजा अस्पताल की स्थिति स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण बद से बदतर है. स्थानीय लोग इलाज के लिए यूपी का रुख करने को मजबूर हैं.