बेतिया: जिले के नरकटियागंज इलाके में यूरिया और खाद की कालाबाजारी की जा रही थी. इसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाया. जिस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने छापेमारी कर कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.
बता दें कि इस इलाके में दुकानदार 400 से लेकर 500 रुपये में खाद की बिक्री करता था. इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही थी. किसानों की समस्या को जानने के बाद ईटीवी भारत ने खाद कालाबाजारी की खबर को प्रमुखता से खबर चलाया. इस खबर के बाद कृषि विभाग ने छापेमारी अभियान चला कर कालाबाजारी करने वाले दुकानों को सील कर दिया. वही, किसान नेता राहुल जायसवाल ने ईटीवी भारत को प्रमुखता से खबर चलाये जाने पर धन्यवाद दिया.